सिनेमा हमेशा से ही मनोरंजन का एक बेहतरीन जरिया रहा है। गुजरे जमाने से लेकर मौजूदा समय तक भले ही सिनेमा में काफी बदलाव हो गए हों। लेकिन इसकी लोकप्रियता में हर दिन इजाफा ही हुआ है। यही वजह है कि दर्शक हर हफ्ते शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शुक्रवार ना सिर्फ फिल्में रिलीज होने के कारण अहम होता है बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि लोग इस दिन के आते ही वीकएंड की योजना बनाने लगते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में-
अनेक
बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में एक आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म अनेक इस शुक्रवार यानी 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह है एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा है। यह फिल्म पूर्वोत्तर भारत की भू-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक सामाजिक-राजनीतिक, एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
तीन श्याने
तीन श्याने भी इस शुक्रवार को थिएटर्स में दस्तक देने को पूरी तरह तैयार है। यह एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अनीस बरुदवाले द्वारा किया गया है। तीन श्याने तीन युवाओं की कहानी है, जो सफलता के शॉर्टकट का लालच देकर रातों-रात अमीर बन जाते हैं। इस फिल्म में गोवर्धन असरानी, राकेश बेदी और प्रियांशु चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अमरिस
पुष्पेंद्र सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म अमरिस भी कल यानी शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी विक्रम और उसकी प्रेमिका की वफादारी के इर्द-गिर्द घूमती है। अमरिस फिल्म में किंशुक वैद्य, सुमित सिंह, कुरुश देबू और क्रिसन बैरेटो मुख्य भूमिका में हैं।
लव इन यूक्रेन
लव इन यूक्रेन का निर्देशन नितिन कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में विपिन कौशिक लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में एक भारतीय छात्र और एक यूक्रेनी लड़की के प्यार को दिखाया गया। यह फिल्म भी 27 मई को रिलीज की जाएगी।