इस शुक्रवार को मनोरंजन का धमाका हर तरफ होगा क्योंकि हर जगह कुछ न कुछ सबकी पसंद का मिलता दिख रहा है। ‘गंदी बात 6’, ‘मिशन फ्रंटलाइन’ और ‘जामुन’ जैसे शोज के बाद अब बारी है वीकएंड के मेन मेन्यू की। सिनेमाघरों में मुख्यमंत्री बनकर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा दिखाई देंगी तो वेब पर अभिनेता अमित साध जीतने की जिद करते हुए नजर आएंगे। स्वरा भास्कर का डरावना रूप भी है लोगों को डराने के लिए। इस वीकएंड के एंटरटेनेमेंट मेन्यू की आइए देखते हैं पूरी झलक...