सिनेमाघरों में इस वक्त फिल्मों की कमी नहीं है। तू झूठी मैं मक्कार, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे और कब्जा पहले से लगी थीं तो कल और दो फिल्में भी रिलीज हो गई हैं। इनमें से एक फिल्म अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी 'भीड़' है, जो कोरोनाकाल पर बनी है। वहीं, दूसरी हॉलीवुड फिल्म 'जॉन विक: चैप्टर 4' है। कुल मिलाकर दर्शकों के पास इस वक्त लव स्टोरी से लेकर एक्शन थ्रिलर तक हर किस्म का विकल्प मौजूद है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को दर्शकों का प्यार किस फिल्म पर सबसे ज्यादा उमड़ा...
भीड़
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की काफी चर्चा थी। इसकी कहानी कोविड महामारी के बाद देश में लगे लॉकडाउन के इर्द-गिर्द है। इस फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में बनाया गया है। मगर, जिस हिसाब से फिल्म की चर्चा थी, उस हिसाब से फिल्म चलती नजर नहीं आ रही है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कुछ यही कहता नजर आ रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की इस फिल्म ने पहले दिन महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
'जॉन विक: चैप्टर 4'
यह अभिनेता कियानू रीव्स की एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। चैड स्टाहेल्स्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित चार भाषाओं में रिलीज किया गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'जॉन विक: चैप्टर 4' ने ओपनिंग डे पर पांच करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
रानी मुखर्जी की यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में रानी ने शानदार अभिनय किया है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सकारात्मक समीक्षा की है। हालांकि, जैसा कि अधिकांश महिला प्रधान फिल्मों के साथ होता है, इस फिल्म को भी दर्शक उस तरह नहीं मिल रहे हैं, जैसी यह फिल्म है। फिर भी धीमी रफ्तार से ही सही, बढ़ रही है। सातवें दिन इस फिल्म ने 82 लाख का कलेक्शन किया था। वहीं, शुक्रवार को इस फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट आई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आठवें दिन (शुक्रवार) को इस फिल्म ने 80 लाख रुपये जुटाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन 11.31 करोड़ रुपये हो गया है।
Rajkumar Rao: क्या प्लास्टिक सर्जरी करवा चुके हैं राजकुमार राव? अभिनेता ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
तू झूठी मैं मक्कार
फिल्म 'पठान' के बाद अगर किसी फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो वह यही फिल्म है। इस फिल्म ने 'पठान' के रहते सिनेमाघरों में अपनी साख बचाई है। लव रंजन के निर्देशन में बनी और रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों से सजी यह एक पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 17वें दिन इस फिल्म ने दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म की कुल कमाई 121.29 करोड़ रुपये हो गई है।
Selena Gomez: जस्टिन बीबर की वाइफ हैली को मिला सेलेना गोमेज का सपोर्ट, बोलीं- मिल रही जान से मारने की धमकी