40 और 50 के दशक में इस एक्ट्रेस की अदाओं और खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। उस दौर में ये एक्ट्रेस ना सिर्फ लीड हीरोइन के लिए सभी की पसंद थी बल्कि सपोर्टिंग किरदारों में भी इसका अपना ही एक रौब था, लेकिन इस हीरोइन को क्या पता था कि एक वक्त आने पर इसके परिवार वाले इसका साथ छोड़ देंगे और आखिरी वक्त पर उसे देखने भी नहीं आएंगे।
पढ़ें - दीपक तिजोरी के पास जो हुनर है वो किसी खान या कपूर के पास भी नहीं
यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नलिनी जयवंत की जो एक्ट्रेस शोभना समर्थ की कजिन थीं। शोभना समर्थ काजोल और रानी मुखर्जी की नानी थीं और इस हिसाब से नलिनी जयवंत का मुखर्जी और समर्थ परिवार से खास रिश्ता था।
पढ़ें - 'बिल्ला' बनकर मशहूर हुआ था ये विलेन, इस वजह से हुई थी दर्दनाक मौत
नलिनी जयवंत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1941 में की थी और 50 के दशक तक आते-आते 'समाधि' और 'संग्राम' जैसी फिल्मों के जरिए वो टॉप की स्टार बन गईं थीं। अशोक कुमार के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
दोनों ने 'काफिला', 'जलपरी', 'लकीरें', 'मिस्टर एक्स' और 'तूफान में प्यार कहां' जैसी फिल्में की...और इस तरह 50 के दशक में नलिनी जयवंत का राज रहा। पर ना जाने क्या वजह थी नलिनी जयवंत ने 60 के दशक में फिल्मों से संन्यास ले लिया जिसके बाद वो अपनी निजी जिंदगी में बिजी हो गईं।
यह शायद एक्टिंग का फितूर ही था जो नलिनी को फिर से बॉलीवुड ले आया और 18 सालों बाद उन्होंने फिर से फिल्मों में वापसी की, लेकिन इस बार वो माहौल नहीं था। अब उन्हें लीड कैरेक्टर रोल मिलने शुरू हो गए और उन्होंने उन्हीं में संतुष्टि कर ली और फिर फिल्म इंडस्ट्री हमेशा के लिए छोड़ दी।