मनोरंजन जगत में हर दिन कुछ नया होता रहता है। फिल्मी सितारे कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। प्रशंसक भी अपने चहेते स्टार्स से जुड़ी हर जानकारी पर नजर रखना चाहते हैं। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की मनोरंजन की 10 बड़ी खबरों की जानकारी देते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ...
हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं, जिसके बाद तय होगा कि अगला सीएम कौन बनने वाला है। फिलहाल अब इसी बीच खबर आई है कि अभिनेता आयुष शर्मा के पिता मंडी सीट से अनिल शर्मा ने जीत दर्ज की है। बता दें कि सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी आयुष शर्मा से हुई है। अभिनेता आयुष शर्मा ने पोस्ट साझा कर अपने पिता के लिए बधाई दी है और साथ ही लोगों के लिए खास नोट भी साझा किया है। बता दें कि अनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे हैं।
Anil Sharma: हिमाचल विधानसभा मंडी सीट से अनिल शर्मा ने दर्ज की जीत, सलमान खान से है खास कनेक्शन