मनोरंजन जगत की इस रंगीन दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ हलचल होती रहती हैं। किसी नई फिल्म की रिलीज का एलान होता है,तो सितारों से जुड़ी खबरें सामने आती हैं। फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की 10 बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन जगत में क्या कुछ हुआ...
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। वह अपनी दमदार अदाकारी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। देश और दुनिया में अपने अभिनय का सिक्का जमाने के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज शनिवार को सुपरस्टार वेंकटेश के साथ अपनी तेलुगू डेब्यू फिल्म 'सैंधव' की घोषणा की। ट्विटर पर नवाजुद्दीन ने कई तस्वीरें साझा कीं और अपने फैंस को इस खबर की जानकारी दी। शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे।
Nawazuddin Siddiqui: साउथ में रंग जमाने को तैयार नवाजुद्दीन सिद्दीकी, वेंकटेश के साथ की 'सैंधव' फिल्म की घोषणा
कंगना रणौत ट्विटर पर तकरीबन डेढ़ साल बाद वापसी करने के बाद इन दिनों फुल स्विंग में नजर आ रही हैं। एक बार फिर ट्विटर पर अभिनेत्री का वही पुराना अंदाज दिखाई पड़ रहा है। कंगना के निशाने पर इस समय बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान और इसके फैंस हैं। क्वीन को लेकर लगातार ट्वीट्स कर रही हैं, जो किंग खान के फैंस को बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है। लेकिन कंगना फैंस के कमेंट्स से डरने वालों में से बिलकुल नहीं हैं। ऐसे में एक बार फिर आज सुबह-सुबह पठान पर निशाना साधते हुए हिंदूवाद का नारा लगा दिया है। इसके साथ ही बॉलीवुड को एक बार फिर धमकी भी दे दी है।
Kangana Ranaut: 'पठान' के बहाने कंगना का बॉलीवुड पर निशाना, धमकाते हुए बोलीं- राजनीति से दूर रहो नहीं तो...
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान' तहलका मचा रही है। चार साल बाद बड़े पर्दे पर हुई शाहरुख खान की वापसी फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है और ऐसे में उनके अंदर फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है। विरोध के बाद भी 'पठान' पहले ही दिन से कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं और तीन दिन में ही वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के पार कलेक्शन करने में सफल रही है। ऐसे में फिल्म निर्माता करण जौहर ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताई और बायकॉट की धमकियों और ट्रोलिंग को मिथक बताया है।
Pathaan: बॉक्स ऑफिस पर पठान की सफलता से खुश करण जौहर ने बायकॉट ट्रेंड को बताया मिथक, बोले- फिल्म अच्छी हो तो..
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से ब्रेक लेने का एलान कर दिया था। अभिनेता ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि वह परिवार को वक्त देना चाहते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। हालांकि, इसके बाद वह कई मौकों पर नजर आ चुके हैं। इस बीच हाल ही में आमिर एक इवेंट में नजर आए। इस कार्यक्रम में अभिनेता के लुक ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।
Aamir Khan: ग्रे बालों के साथ अलग अंदाज में नजर आए आमिर खान, लोग बोले- वापसी का इरादा नहीं लग रहा