मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया में हर दिन कुछ खास और दिलचस्प होता रहता है। फैंस भी अपने पसंदीदा सितारों से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको मनोरंजन जगत की दिनभर की 10 बड़ी खबरों से रूबरू कराते हैं। आइए जानते हैं कि आज दिन भर में ग्लैमर वर्ल्ड में क्या कुछ नया हुआ...
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भोला' के लिए फैंस का बज काफी ज्यादा हाई है। इस मूवी में एक्टर दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। अजय देवगन को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं, इसका अनुमान इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से लगाया जा सकता है। बीते दिन अजय ने एक वीडियो साझा कर 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी। इस क्लिप में तब्बू को भी देखा गया। वहीं, महज एक दिन के अंदर भोला के कितने टिकट बुक हो चुके हैं इसकी अपडेट भी सामने आ गई है।
Bholaa Advance Ticket Booking: 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग में शानदार ओपनिंग, 2-3 घंटे में बिक गए इतने टिकट
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'भीड़' को लेकर सुर्खियों में हैं। भूमि इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म में कोविड 19 महामारी के दौरान शहरों से पलायन को मजबूर हुए लोगों के दर्द को बयां करने की कोशिश की गई है। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने कोविड 19 महामारी का मुश्किलों भरा दौर याद किया। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस वक्त इंडस्ट्री में किन लोगों ने उन्हें मदद दी।
Bhumi Pednekar: कोविड महामारी के दौरान भूमि की मदद को आगे आए थे अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा