अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को मनमाफिक रिस्पॉन्स न मिलने के बाद अक्षय की आने वाली फिल्मों में जिस फिल्म का संकट सबसे बड़ा हो गया है, वह ‘बेलबॉटम’। ये इकलौती फिल्म है जिसकी शूटिंग लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्कॉटलैंड हुई। तमाम दूसरी बड़ी फिल्में देश में ही बन रही हैं, इनमें से तो कुछ ऐसी हैं जिनकी शूटिंग विदेश में ही होनी थी। इस बीच अक्षय कुमार के प्रिय निर्देशक प्रियदर्शन ने देसी लोकेशन्स पर एक बयान देकर हिंदी फिल्म जगत में लोकेशन की राजनीति तेज कर दी है।