बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को कनाडा में फैंस की बदसलूकी का सामना करना पड़ा। फैंस के इस वर्ताव से कटरीना काफी निराश दिखाई दीं। उनके साथ यह पूरा वाकया 'द बैंग टूर' के दौरान कनाडा के वेंकूवर शहर में घटी।
कटरीना इस पूरे वाकये से बचने के लिए जल्दबाजी में होती हैं तो इस पर फैंस हूटिंग शुरू कर देते हैं। खासबात यह रही कि वहां पर लड़कों से ज्यादा लड़कियां मौजूद थी। भीड़ से बार-बार एक ही आवाज आती है 'हम तुम्हारे साथ तस्वीर नहीं क्लिक करवाना चाहते।'
कटरीना भीड़ के इस सलूक पर बार-बार पीछे मूडकर देखती हैं। हालांकि कुछ फैंस को कैटरीना ने नाराज नहीं किया और उनके साथ सेल्फी क्लिक कराई और चली गईं। बता दें कि 'द बैंग' टूर के चलते वह लगातार कनाडा के कई शहरों में घूम रही हैं। इस दौरान वह लगातार शो भी कर रही हैं।
अगर फिल्मी फ्रंट पर देखा जाए तो कटरीना 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आने वाली हैं। उनकते अलावा इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं।