कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को उनके प्रदर्शन का छठा दिन था। वहीं दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठन के नेताओं और केंद्र सरकार के बीच बातचीत शुरू हो गई है। दूसरी ओर किसानों को देश की कई बड़ी हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं।