राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की कहानी को अपने तरीके परदे पर उतारा और वो कामयाब भी हुए । दर्शकों को 'संजू' बेहद पसंद आई । फिल्म ने 5 दिन में ही 167 करोड़ रुपए कमा लिए हैं । फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के कुछ पन्नों को छिपाया गया तो कुछ को दिखाया गया ।
90 के दशक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का अफेयर परवान चढ़ा था जिसे फिल्म में नहीं दिखाया गया । खबरों की मानें तो माधुरी ने खुद संजय दत्त को फोन कर कहा था कि बायोपिक में उनसे जुड़ी कोई बात ना दिखाई जाए । इसी के चलते फिल्म में माधुरी से जुड़ा कोई सीन नहीं था ।
लेकिन माधुरी और संजय दत्त का इश्क किसी से छिपा नहीं है । उनकी लव स्टोरी से जुड़े कई किस्से तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं । आज एक और किस्सा लेकर आए हैं जिसमें संजय दत्त की साली एना शर्मा ने माधुरी को लेकर बड़ा खुलासा किया था ।
संजय ने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी । रिचा ने संजय के लिए अपना फिल्मी करियर तक छोड़ दिया था । लेकिन दोनों की लव स्टोरी में उस वक्त ब्रेक लग गया जब रिचा को कैंसर हुआ । रिचा अपना इलाज कराने 3 साल के लिए यूएस चली गईं ।
जब वो भारत लौटीं तो उन्हें माधुरी और संजय के अफेयर के बारे में पता चला । रिचा ये बात जानकर पूरी तरह से टूट गई थीं । उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं चाहती हूं कि संजय मेरी जिंदगी में वापस आ जाएं । हम दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं ।'