सोशल मीडिया पर किसी को ट्रोल करना ट्रेंड बन गया है। अगर आप किसी की बात से सहमत नहीं हैं तो आप तो ट्रोल हो जाते हैं। अगर आपकी की बात से कोई सहमत नहीं है तो वो आपको ट्रोल कर देता है। खाने, पीने, पहनने और न जाने कितनी और वजह हैं जिसके लिए लोगों को सोशल मीडिया पर बेवजह ट्रोल होना पड़ता है। इस ट्रोलिंग का सबसे ज्यादा शिकार होते हैं सेलेब्स। इनमें से कुछ जवाब देकर ट्रोलर का मुंह भी बंद कर देते हैं। कुछ ऐसा ही किया बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने।
सोशल मीडिया पर ईशा गुप्ता खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी बोल्ड तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। हाल ही में ईशा ने डस्की और टैन लुक के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'आपको देख रही हूं मेरी तरफ देख रहे हो।'
ईशा की इस पोस्ट पर एक ट्रोल ने आपत्तिजनक और अश्लील कमेंट किया। ये देखकर ईशा का पारा चढ़ गया और उन्होंने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। ईशा ने लिखा, 'कुछ मत करो, कोरोना नहीं मारेगा तुम्हें तो कोई और मार देगा।' ईशा के इस कमेंट की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
पिछले दिनों ईशा जी5 की चर्चित वेब सीरीज 'रिजेक्ट्स' के दूसरे सीजन की शूटिंग थाइलैंड में कर रही थीं। इस सीरीज से ईशा का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। इस सीरीज में वह एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं। इससे पहले उन्होंने प्रकाश झा निर्देशित फिल्म 'चक्रव्यूह' में पुलिस का किरदार निभाया था।