देश में साल 2021 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की प्रविष्टियां शुरू हो गई हैं। 29 मार्च को ‘अमर उजाला डॉट कॉम’ पर इस संबंध में प्रकाशित समाचार पर कार्रवाई करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिल्म समारोह निदेशालय की वेबसाइट पर इस बारे में हालांकि कोई सूचना अब भी उपलब्ध नहीं है लेकिन इसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विशेष इंतजाम करते हुए न सिर्फ अलग से एक प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है बल्कि 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि भी तय कर दी है।
29 मार्च को ‘अमर उजाला डॉट कॉम’ ने खबर प्रकाशित की थी कि साल 2021 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है, जबकि परंपरा के अनुसार ये प्रक्रिया अब तक पूरी होने के करीब होनी चाहिए थी। फिल्म समारोह निदेशालय की वेबसाइट पर भी बीते सितंबर हुए 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के बाद से इस बारे में कोई सूचना नहीं है। कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में देरी हुई थी और ये पुरस्कार बीते साल 30 सितंबर को ही वितरित किए जा सके थे।
अब जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक साल 2021 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की प्रविष्टियां मंगाने का काम शुरू हो चुका है, इसे पूरा करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रकोष्ठ गठित किए जाने की जानकारी सामने आई है। लेकिन प्रविष्टियां जमा करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करने के लिए बनी वेबसाइट
http://nfaaward.businesstowork.com/ अभी तक पूरी तरह से काम नहीं कर रही है।
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई बताई गई है जबकि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद इनके कागजात राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रकोष्ठ तक पहुंचाने की आखिरी तारीख 10 मई है। फिल्म पुरस्कारों की प्रविष्टियां भरने के लिए तुरत फुरत बनाए गए पेज पर फिलहाल सिर्फ अपना अकाउंट खोलने की ही सुविधा है। अकाउंट खोलते ही इसकी सूचना भी मेल पर मिल रही है लेकिन फिर इस पेज पर लॉग इन करके प्रविष्टि भरने की सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
फिल्म समारोह निदेशालय का 69वें फिल्म पुरस्कारों में कोई सीधा योगदान रहेगा या नहीं, इसे लेकर भी संशय की स्थिति नजर आ रही है क्योंकि इसकी वेबसाइट अब भी 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि निकल जाने की सूचना दे रही है। 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को लेकर इस वेबसाइट पर कोई अपडेट नहीं है।