डॉ हाथी का हार्ट अटैक से निधन
सब टीवी पर आने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी के नाम से मशहूर कवि कुमार आजाद का हार्टअटैक से निधन हो गया है। जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वो घर पर ही थे। डॉ. हाथी लंबे समय से इस शो से जुड़े हुए थे। शो में वो हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे।
पढ़ें:
'तारक मेहता' के डॉ. हाथी के अचानक निधन से दु:खी हैं फैंस, ट्विटर पर बहा आंसुओं का सैलाब
जग्गनाथ पुरी की तैयारियों जोरों पर
विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है। इस दौरान भगवान जगन्नाथ को रथ पर बैठाकर पूरे शहर में भ्रमण कराया जाता है। उड़ीसा के पुरी में इन दिनों रथयात्रा की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। इस यात्रा में भाग लेने के लिए हर साल दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। यह त्योहार पूरे 9 दिन तक जोश और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
पढ़ें:
Jagannath Yatra 2018: क्यों निकाली जाती है जगन्नाथ रथ यात्रा, विस्तार से जानें यहां
'हाउसफुल 4' की शुटिंग शुरू
साजिद खान द्वारा निर्देशित ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के साथ-साथ बॉबी देओल जैसे धमाकेदार कलाकार नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की शुरुआती दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी हालांकि ‘हाउसफुल 3’ को क्रिटिक्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली थी।
पढ़ें:
‘हाउसफुल 4’ में बॉबी देओल का किरदार लीक, 7 साल बाद अक्षय कुमार के साथ बनेगी जोड़ी