आज से जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा
उड़ीसा के पुरी में आज से जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो चुकी है। चार धामों में से एक पुरी का धाम आता है। हर साल लाखों की संख्या में दुनियाभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करते हैं । बता दें कि इस बार की रथ यात्रा की थीम 'धरोहर' है।
पढ़ें:
जानिए कैसे शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा, क्या है इसका इतिहास
'सूरमा' ने बढ़ाई 'संजू' की मुश्किलें
बॉक्स ऑफिस पर एक ओर जहां 'संजू' अभी भी अच्छी कमाई कर रही है वहीं फिल्म को टक्कर देने दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर 'सूरमा' इस शुक्रवार रिलीज हो गई है। भारत में इसे कुल 1100 स्क्रीन मिले हैं। माना जा रहा पहले दिन फिल्म ढाई से तीन करोड़ तक का बिजनेस कर लेगी। 'सूरमा' के मैदान में आ जाने से 'संजू' की कमाई पर असर पड़ सकता है।
पढ़ें:
रणबीर की 'संजू' को रोकने आया बॉलीवुड का सबसे बड़ा 'सूरमा', क्या लग जाएगा कमाई पर ब्रेक?
सुपरमॉडल मधु सप्रे का जन्मदिन आज
19 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वालीं मधु सप्रे पहली मिस इंडिया थीं जिन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व किया हालांकि एक 'गलत' जवाब की वजह से मधु यह कॉम्पिटिशन नहीं जीत पाई थीं। मधु सप्रे उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने मिलिंद सोमन के साथ एक न्यूड फोटोशूट कराया था। उस वक्त दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी।
पढ़ें:
एथलीट बनना चाहती थीं सुपरमॉडल मधु सप्रे, मिलिंद सोमन के साथ फोटोशूट कराके मचा दी थी सनसनी
सारे रिकॉर्ड तोड़ 'दिलबर' पहुंचा टॉप पर
जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। उससे पहले ही फिल्म का 'दिलबर' गाना सुपरहिट हो चुका है। गाने में नोरा फतेही के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'दिलबर' गाना साल 1999 में आई फिल्म 'सिर्फ तुम' का रीमेक है। इस गाने को सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था।
पढ़ें:
सत्यमेव जयते के 'दिलबर' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाला बना पहला भारतीय गाना