जब भारतीय सिनेमा में महिला किरदारों को भी पुरुष कलाकार या फिर कोठे पर काम करने वाली ही निभाया करती थीं उस समय फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अभिनेत्री दुर्गा खोटे एक नया बदलाव लाईं। वह ऐसा समय था जब अच्छे परिवार की महिलाएं फिल्मों में काम नहीं करती थीं। तब दुर्गा खोटे ने इस रूढ़िवादिता को तोड़ा और हिंदी और मराठी फिल्मों में कई बेहतरीन किरदारों को निभाने के साथ सिनेमा में हमेशा के लिए अमर हो गईं। इस महान अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके करियर के कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में बताते हैं।