लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

लॉकडाउन में सड़कों पर फल बेच रहा है 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्म में अभिनय कर चुका ये अभिनेता

मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला Published by: प्रतीक्षा राणावत Updated Mon, 18 May 2020 07:40 PM IST
Dream Girl Actor Solanki Diwakar is Selling Fruits During Lockdown To Earn For Family
1 of 5
हिंदी फिल्मों में काम करने वाले बहुत से ऐसे कलाकार हैं जो फिल्मों में छोटी मोटी भूमिका निभाकर अपना गुजारा कर रहे हैं। जब काम चल रहा था, तब तो इन्हें समय समय पर कहीं न कहीं से काम मिलता रहता था। लेकिन, जब से लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग्स पर ताला लगा है, तब से ऐसे कलाकारों और उनके परिवारों की भूखे मरने की नौबत आ गई है।
Dream Girl Actor Solanki Diwakar is Selling Fruits During Lockdown To Earn For Family
2 of 5
विज्ञापन
ऐसे ही एक कलाकार हैं सोलंकी दिवाकर। कहने को तो इन्होंने आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्म में काम किया है लेकिन देखने वाले की इनपर नजर शायद ही पड़ी होगी। सोलंकी दिवाकर लोगों की नजर में तब आए जब उन्हें दिल्ली की सड़कों पर रिक्शा खींचकर फल बेचते हुए पाया गया।
विज्ञापन
Dream Girl Actor Solanki Diwakar is Selling Fruits During Lockdown To Earn For Family
3 of 5
सोलंकी उन हजारों संघर्षशील अभिनेताओं में से एक हैं जिन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार करने वाले जूनियर आर्टिस्ट के रूप में जाना जाता है। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद यह अभिनेता कलाकारी छोड़कर अब सड़कों पर फल बेचने के लिए मजबूर है। इस दुनिया में अगर सोलंकी दिवाकर अकेले होते तो शायद कुछ ना करते और टालमटोल करके लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार करते। लेकिन, यह 35 वर्षीय कलाकार शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
Dream Girl Actor Solanki Diwakar is Selling Fruits During Lockdown To Earn For Family
4 of 5
विज्ञापन
हालांकि, फिर भी सोलंकी दिवाकर का मानना है कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता और वह इस काम के साथ भी खुश हैं। एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी और अपने परिवार की जरूरतों का ख्याल रखना है। जिस मकान में मैं रहता हूं मुझे उसका किराया देना है और अपने परिवार का पेट भी पालना है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैं हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठे रह सकता। इसलिए, मैंने फल बेचना शुरू कर दिया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Dream Girl Actor Solanki Diwakar is Selling Fruits During Lockdown To Earn For Family
5 of 5
विज्ञापन
काम को लेकर भी सोलंकी के बहुत अच्छे विचार हैं। उनका मानना है कि अगर कोई एक्टिंग करना शुरू कर देता है तो ऐसा नहीं है बाकी के काम करने के उसके सारे रास्ते बंद हो जाते हैं। वह बताते हैं कि अगर लॉकडाउन ना हुआ होता तो वह भी कहीं ना कहीं किसी फिल्म में काम ही कर रहे होते। सोलंकी के अनुसार वह तितली, कड़वी हवा, सोनचिड़िया, हल्का, ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वह अभिनेता सैफ अली खान की आने वाली वेब सीरीज 'दिल्ली' में भी नजर आएंगे। उन्होंने बताया की सीरीज का नाम पहले 'तांडव' था और अब 'दिल्ली' हो गया है। हो सकता है कि आगे कुछ और हो जाए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed