बॉलीवुड और टेलीविजन के कई अभिनेता विलेन के रूप में जाने जाते हैं। ये अभिनेता काफी फेमस भी हैं। लेकिन ऐसी ही कई अभिनेत्रियां भी हैं जो विलेन के रूप में मशहूर हैं। ऐसी ही एक फीमेल विलेन हैं डॉली बिंद्रा। डॉली का जन्म 20 जनवरी 1970 को हुआ था। इस साल डॉली अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। डॉली बिंद्रा फिल्म और टेलीविजन में तो विलेन का किरदार निभाती ही हैं। असल जीवन में भी डॉली कई विवादों से घिरी रही हैं। डॉली के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...