दबंग अभिनेता सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' के सिनेमाघरों में रिलीज होने की आधिकारिक घोषणा होने के बाद इसकी मुख्य अभिनेत्री दिशा पाटनी बहुत खुश हैं। उन्हें खुशी इस बात की है कि अब दर्शक इस फिल्म का मजा बड़े पर्दे पर ले सकेंगे। हालांकि, अब तक देश से कोरोना वायरस विदा नहीं हुआ है इसलिए दिशा ने फिल्म देखने जाने वाले सभी लोगों से गुजारिश की है कि सावधानियां जरूर बरतें।