{"_id":"647c22f0cdbbb263aa02139d","slug":"director-gaganjeet-singh-up-65-web-series-based-on-banaras-hindu-university-streaming-8th-june-on-jio-cinema-2023-06-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Web Series UP 65: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छवि को तार तार करती वेब सीरीज, यहां गाली ही आशीर्वाद है","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Web Series UP 65: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छवि को तार तार करती वेब सीरीज, यहां गाली ही आशीर्वाद है
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Sun, 04 Jun 2023 11:06 AM IST
उत्तर प्रदेश में जिलों की चर्चा होने पर परिवहन कार्यालय से मिलने वाले गाड़ियों के नंबर के हिसाब से भी दादागिरी के किस्से खूब सुनने को मिलते हैं। कानपुर का नाम आए तो यूपी 78, लखनऊ का जिक्र चलने पर यूपी 32 का जिक्र इन बातों में खूब होता है। और, इस बार बात निकली है और पहुंची है जाकर 'यूपी 65' तक। यानी परिवहन कार्यालय से बनारस की गाड़ियों को मिलने वाले नंबर का पहला हिस्सा। वेब सीरीज 'यूपी 65' इसी बनारस के छात्र जीवन का भोंडा प्रदर्शन मालूम होती है।
2 of 5
यूपी 65
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
वेब सीरीज 'यूपी 65' की कहानी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की है। इस विश्वविद्यालय की अपनी सांस्कृतिक विरासत रही है। पंडित मदन मोहन मालवीय ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना साल 1915 में की थी। तब से लेकर आज तक इस प्रांगण से जुड़ी न जाने कितनी कहानियां और किस्से लोगों को प्रभावित करते रहे हैं। बीएचयू की ही पृष्ठभूमि पर वेब सीरीज 'यूपी 65' का का ट्रेलर लांच हो चुका है, जिसे देखने के बाद पता चलता है कि यह सीरीज आईआईटी के नाम पर बना एक बेहूदा मजाक है।
विज्ञापन
3 of 5
यूपी 65
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ट्रेलर के मुताबिक वेब सीरीज 'यूपी 65' की कहानी आईआईटी पढ़कर इंजिनियर बनने का ख्वाह देखने वाले छात्रों पर पर है। आईआईटी में पढाई करने वाले छात्रों को वह सब करते दिखाया गया है जिसकी आम पारिवारिक जीवन में अनुमति नहीं है। एक बुजुर्ग का पैर छूने पर वह आशीर्वाद भी गाली में ही देते हैं। इस सीरीज में बात- बात में गाली गालौज, अश्लील बातें, एक दूसरे से झड़प, रोमांस, ब्रेकअप, एक दूसरे की टांग खिचाई, शराब- सिगरेट सब दिखाया गया है।
4 of 5
यूपी 65
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
वेब सीरीज 'यूपी 65' का ट्रेलर देखने से पता चलता है कि इस सीरीज में सिर्फ छात्र जीवन के नकारात्मक पक्ष को ही दिखाया गया है। 'यूपी 65' निखिल सचान के लिखे हिंदी उपन्यास 'यूपी 65' पर आधारित है। निखिल सचान खुद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ चुके हैं। वह कहते हैं, 'मैं उम्मीद करता हूं कि इस शो को उतना ही प्यार मिलेगा जितना लोगो ने मेरे उपन्यास को दिया। यह शो हमारे कॉलेज के दिनों को याद दिलाएगा और हमें अपने जीवन के सबसे अच्छे दिन इस सीरीज को देखकर याद आएंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
यूपी 65
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
वेब सीरीज 'यूपी 65' का निर्देशन गगनजीत सिंह ने किया है। सीरीज में प्रीतम जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, सत्यम तिवारी, अब्बास अली, शरत सोनू की मुख्य भूमिकाएं हैं। यह सीरीज 8 जून को ओटीटी जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।