बॉलीवुड में मां का किरदार हमेशा से खास रहा है। निरुपा रॉय से किरण खेर तक बॉलीवुड में मां के अलग अलग रूप देखने को मिले। इस लिस्ट में अभिनत्री दीना पाठक का नाम भी शामिल है जिन्होंने पर्दे पर सख्त मां से लेकर प्यारी दादी तक कई किरदार निभाए। 4 मार्च 1922 को गुजरात के अमरेली में जन्मीं दीना पाठक ने पर्दे पर अपने अभिनय से एक अलग छाप छोड़ी थी। उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।