लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Dimple Kapadia: पोती नाओमिका की ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंचीं डिंपल, ट्विंकल खन्ना बोलीं- स्टनिंग वुमन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 01 Feb 2023 08:25 PM IST
नाओमिका और डिंपल
1 of 4

बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘पठान’ में दर्शकों ने उनके अभिनय की खूब तारीफ की। फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनके सीन फैंस को बेहद कमाल के लगे। डिंपल कपाड़िया की पोती नाओमिका सरन भी अपनी तस्वीरों से अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, नाओमिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जो वायरल हो रही हैं।

नाओमिका सरन
2 of 4
विज्ञापन

डिंपल कपाड़िया की पोती नाओमिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में पोती और दादी की जोड़ी भी देखने को मिली। इस तस्वीर में पोती के साथ पोज देते हुए डिंपल खुश नजर आईं। नाओमिका की इस तस्वीर पर फैंस के साथ-साथ ट्विंकल खन्ना, नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन और सोनाली बेंद्रे ने भी प्रतिक्रिया दी। कुछ फैंस ने कमेंट करते हुए नाओमिका को 'ट्विंकल की हमशक्ल' कहा।

Kang The Conqueror: आ रहा एमसीयू का सबसे खतरनाक विलेन, बाकी के इन 10 दुर्दांत खलनायकों को जानते हैं क्या आप?

विज्ञापन
नाओमिका सरन
3 of 4

नाओमिका की इन तस्वीरों में डिंपल ने ऑफ-व्हाइट सूट पहना था और ब्राउन दुपट्टा कैरी किया था। वहीं, उनकी पोती ने लाल पेस्टल सूट वियर किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। इस तस्वीर में नाओमिका ने अपनी दादी को पकड़ रखा है। इसके साथ ही नाओमिका ने अपने बैचमेट्स की भी कुछ तस्वीरें भी साझा की। नाओमिका ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी तरफ से मेरे पसंदीदा लोगों के साथ ग्रेजुएशन सेरेमनी।’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naomika Saran (@naomika14)

">http://
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naomika Saran (@naomika14)

 

 
नाओमिका सरन
4 of 4
विज्ञापन

बता दें कि नाओमिका की इस तस्वीर पर ट्विंकल खन्ना ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लव यू नाओमी।’ वहीं, अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने लिखा, ‘बधाई हो।’ श्वेता बच्चन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई प्यारी लड़की।’ दूसरी तरफ एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने लिखा, ‘बधाई हो डार्लिंग।’ नाओमिका के फॉलोअर्स ने भी उनके पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स किए। एक ने लिखा, ‘आप बिल्कुल ट्विंकल खन्ना जैसी दिखती हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपको और आपके परिवार को बधाई।’ एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘क्या आप फिल्म में आने वाली हो?’ बता दें कि नाओमिका  रिंकी और समीर सरन की बेटी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;