अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' हर रोज किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। एक तो फिल्म शाहरुख खान की है और दूसरा इस फिल्म के बाकी कलाकार भी जबर्दस्त हैं। इन्हीं कलाकारों में एक और दिग्गज नाम जुड़ गया है। जी हां! जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में वरिष्ठ अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।