दिग्गज और खूबसूरत अदाकारा डिंपल कपाड़िया अपना जन्मदिन आठ जून को मनाती हैं। वह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने लंबे समय तक अपने अभिनय से फिल्मी पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी। डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना से शादी की थी। इन दोनों के बीच 15 साल का फासला था, लेकिन इनके फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते थे। केवल राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच ही नहीं बॉलीवुड की कई जोड़ियों के बीच उम्र का फासला रहा है लेकिन बावजूद इसके ये जोड़ियां साथ में हमेशा खूबसूरत दिखती हैं। एक नजर बॉलीवुड की ऐसी ही जोड़ियों पर।