{"_id":"64807c0cdf36a6416403545b","slug":"dimple-kapadia-birthday-know-actress-films-love-life-struggle-and-business-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Dimple Kapadia Birthday: डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में गाड़े सफलता के झंडे, फिर पर्दे से दूर करने लगीं यह काम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Dimple Kapadia Birthday: डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में गाड़े सफलता के झंडे, फिर पर्दे से दूर करने लगीं यह काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 08 Jun 2023 09:51 AM IST
हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज 66 वर्ष की हो गई हैं। 8 जून 1957 को मुंबई में जन्मीं डिंपल हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। डिंपल ने 1973 में फिल्म 'बॉबी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, और पहली ही फिल्म से वह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहीं। डिंपल, कई बेहतरीन मूवी का हिस्सा रही हैं। वहीं, वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। डिंपल ने महज 16 की उम्र में 31 वर्षीय राजेश खन्ना से शादी कर ली और धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होने लगीं। चलिए आज डिंपल कपाड़िया के जन्मदिन के मौके पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में जान लेते हैं, साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि पर्दे से दूर होने के बाद डिंपल अब क्या कर रही हैं-
2 of 5
डिंपल कपाड़िया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
70 और 80 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहीं डिंपल कपाड़िया आज भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अपनी हर एक एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं। डिंपल को फिल्मों में लाने का श्रेय राज कपूर को जाता है। डिंपल के पिता चुन्नीभाई कपाड़िया बेहद रईस थे। वह अपने घर बड़ी-बड़ी पार्टियां देते थे, जिसमें मनोरंजन जगत के सितारे भी शिरकत कर चार चांद लगाते थे। एक पार्टी के दौरान ही राज कपूर की नजर डिंपल कपाड़िया पर पड़ी थी। इसी के बाद राज कपूर ने डिंपल को फिल्म 'बॉबी' में अपने बेटे ऋषि कपूर के अपोजिट ब्रेक दिया था।
विज्ञापन
3 of 5
डिंपल कपाड़िया
- फोटो : सोशल मीडिया
डिंपल कपाड़िया की लव लाइफ की बात करें तो, राजेश खन्ना से उनकी पहली मुलाकात फिल्मों में आने से पहली ही हो गई थी। दोनों अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में मिले थे। हिमांशु भाई व्यास ने बताया था कि 70 के दशक में राजेश खन्ना उस स्पोर्ट्स क्लब के चीफ गेस्ट थे। वहीं, जब राजेश की नजर डिंपल पर पड़ी तो वह उन्हें देखते ही रह गए और यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई।
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना का प्यार तेजी से परवान चढ़ा। दोनों वर्ष 1973 में शादी के बंधन में बंधे। राजेश और डिंपल की उम्र में 15 वर्ष का फासला था। राजेश संग सात फेरे लेने के बाद डिंपल 11 वर्ष तक पर्दे से दूर रहीं, उसी दौरान ट्विंकल और रिंकी ने जन्म लिया। डिंपल उस दौरान भी फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती थीं, लेकिन काका को यह पसंद नहीं था। दोनों के आपसी मतभेद की वजह से रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगीं और नौ साल बाद ही डिंपल और राजेश ने अलग होने की ठान ली। राजेश से अलग होने के बाद डिंपल ने फिल्म 'सागर' से वापसी की और कई बेहतरीन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनीं।
डिंपल कपाड़िया फिल्मों में एक्टिव रहने के साथ ही एक सफल बिजनेसवुमन हैं। एक्ट्रेस होममेड डिजाइनर्स मोमबत्तियों का व्यापार करती हैं। उनकी कंपनी का नाम 'फार अवे ट्री' है। डिंपल की कंपनियों में मिलने वाली मोमबत्तियों की खासियत यह है कि वह खास जड़ी-बूटियों से बनाई जाती हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कैंडल्स का हमेशा से शौक रहा है। जब वह विदेश यात्रा पर भी होती थीं, तो वहां से कैंडल खरीदकर लाती थीं और इसका कलेक्शन बनाती थीं। इसी दौरान उन्होंने तय किया कि वह खुद ही मोमबत्तियां तैयार करेंगी। इसके लिए डिंपल ने बकायदा विदेश में ट्रेनिंग भी ली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।