विज्ञापन

Dimple Kapadia Birthday: डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में गाड़े सफलता के झंडे, फिर पर्दे से दूर करने लगीं यह काम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 08 Jun 2023 09:51 AM IST
Dimple Kapadia Birthday Know actress films love life struggle and business
1 of 5
हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज 66 वर्ष की हो गई हैं। 8 जून 1957 को मुंबई में जन्मीं डिंपल हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। डिंपल ने 1973 में फिल्म 'बॉबी' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, और पहली ही फिल्म से वह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहीं। डिंपल, कई बेहतरीन मूवी का हिस्सा रही हैं। वहीं, वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। डिंपल ने महज 16 की उम्र में 31 वर्षीय राजेश खन्ना से शादी कर ली और धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होने लगीं। चलिए आज डिंपल कपाड़िया के जन्मदिन के मौके पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में जान लेते हैं, साथ ही आपको यह भी बताते हैं कि पर्दे से दूर होने के बाद डिंपल अब क्या कर रही हैं-
Dimple Kapadia Birthday Know actress films love life struggle and business
2 of 5
विज्ञापन
70 और 80 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहीं डिंपल कपाड़िया आज भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अपनी हर एक एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं। डिंपल को फिल्मों में लाने का श्रेय राज कपूर को जाता है। डिंपल के पिता चुन्नीभाई कपाड़िया बेहद रईस थे। वह अपने घर बड़ी-बड़ी पार्टियां देते थे, जिसमें मनोरंजन जगत के सितारे भी शिरकत कर चार चांद लगाते थे। एक पार्टी के दौरान ही राज कपूर की नजर डिंपल कपाड़िया पर पड़ी थी। इसी के बाद राज कपूर ने डिंपल को फिल्म 'बॉबी' में अपने बेटे ऋषि कपूर के अपोजिट ब्रेक दिया था।
विज्ञापन
Dimple Kapadia Birthday Know actress films love life struggle and business
3 of 5
डिंपल कपाड़िया की लव लाइफ की बात करें तो, राजेश खन्ना से उनकी पहली मुलाकात फिल्मों में आने से पहली ही हो गई थी। दोनों अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में मिले थे। हिमांशु भाई व्यास ने बताया था कि 70 के दशक में राजेश खन्ना उस स्पोर्ट्स क्लब के चीफ गेस्ट थे। वहीं, जब राजेश की नजर डिंपल पर पड़ी तो वह उन्हें देखते ही रह गए और यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। 

Harman Baweja: हरमन बावेजा का खुलासा, बोले- 'लवस्टोरी 2050' की आलोचना ने कर दिया था आहत
Dimple Kapadia Birthday Know actress films love life struggle and business
4 of 5
विज्ञापन
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना का प्यार तेजी से परवान चढ़ा। दोनों वर्ष 1973 में शादी के बंधन में बंधे। राजेश और डिंपल की उम्र में 15 वर्ष का फासला था। राजेश संग सात फेरे लेने के बाद डिंपल 11 वर्ष तक पर्दे से दूर रहीं, उसी दौरान ट्विंकल और रिंकी ने जन्म लिया। डिंपल उस दौरान भी फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती थीं, लेकिन काका को यह पसंद नहीं था। दोनों के आपसी मतभेद की वजह से रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगीं और नौ साल बाद ही डिंपल और राजेश ने अलग होने की ठान ली। राजेश से अलग होने के बाद डिंपल ने फिल्म 'सागर' से वापसी की और कई बेहतरीन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनीं। 

Bloody Daddy: यशराज स्टूडियो में हुई 'ब्लडी डैडी' की स्क्रीनिंग, शाहिद और मीरा समेत इन सितारों ने की शिरकत
विज्ञापन
विज्ञापन
Dimple Kapadia Birthday Know actress films love life struggle and business
5 of 5
विज्ञापन
डिंपल कपाड़िया फिल्मों में एक्टिव रहने के साथ ही एक सफल बिजनेसवुमन हैं। एक्ट्रेस होममेड डिजाइनर्स मोमबत्तियों का व्यापार करती हैं। उनकी कंपनी का नाम 'फार अवे ट्री' है। डिंपल की कंपनियों में मिलने वाली मोमबत्तियों की खासियत यह है कि वह खास जड़ी-बूटियों से बनाई जाती हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कैंडल्स का हमेशा से शौक रहा है। जब वह विदेश यात्रा पर भी होती थीं, तो वहां से कैंडल खरीदकर लाती थीं और इसका कलेक्शन बनाती थीं। इसी दौरान उन्होंने तय किया कि वह खुद ही मोमबत्तियां तैयार करेंगी। इसके लिए डिंपल ने बकायदा विदेश में ट्रेनिंग भी ली है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें