देओल परिवार के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस परिवार को पसंद करने वाले फैंस बाप बेटे की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी दिनों से मिस कर रहे थे। लेकिन अब दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल साल 2007 में आई अभिनेता धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल की फिल्म 'अपने' की सीक्वल 'अपने 2' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस खबर की जानकारी सबसे पहले 'अमर उजाला' ने ही दी थी। दरअसल बॉबी देओल की सीरीज 'आश्रम' की रिलीज के दौरान 'अमर उजाला' को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने इस बात का जिक्र किया था। आइए एक बार फिर से आपको पढ़वाते हैं बॉबी देओल का ये इंटरव्यू।