धर्मेंद्र (Dharmedra) की पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर (Prakash Kaur) की शादी को 65 साल हो चुके हैं लेकिन दोनों एक साथ चंद मौकों पर ही साथ नजर आए। प्रकाश कौर अपने बेटों बॉबी और सनी के साथ रहती हैं। प्रकाश से धर्मेंद्र की शादी उस वक्त हुई थी जब वो सिर्फ 19 साल की थीं। प्रकाश कौर के अलावा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी हैं। धर्मेंद्र ने हेमा के साथ कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।