लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

अनसुने किस्से: हर फ्रिक धुएं में उड़ाना था देव आनंद का शगल, कहते थे- मोहब्बत का मतलब औरत के साथ रातें गुजारना नहीं

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 26 Sep 2021 06:44 PM IST
देव आनंद
1 of 5
अपने अदाओं से लड़कियों का दिल जीत लेने वाले और दमदार अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले देव आनंद का आज 99वा जन्मदिवस है। देव आनंद को बॉलीवुड का सदाबहार अभिनेता कहा गया। देव साहब अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते थे। बताते हैं कि उनके स्टाइल के पीछे लड़कियां इस कदर दीवानी थीं की उन्हें काले कोट में देखकर छत से कूद जाया करती थीं वहीं उनका लहराकर डायलॉग बोलना हर किसी का मन मोह लेता था।

प्यार को लेकर देव आनंद के ऐसे थे ख्याल

हालांकि पर्दे पर उनके रोमांटिक होने की एक वजह ये भी थी कि असल जिंदगी में भी वो रोमांस के बादशाह थे। उन्हें पहली मोहब्बत सुरैया से हुई थी और इस मोहब्बत ने उन्हें खुशी और गम दोनों से मिला दिया था। एक इंटरव्यू में देव आनंद ने कहा था कि वो हमेशा प्यार में रहते हैं। उनके दिल में हमेशा मोहब्बत थी। देव आनंद ने प्यार को लेकर बहुत खूबसूरत बात कही थी जिससे काफी लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं।
देव आनंद
2 of 5
विज्ञापन
साल 2008 में उन्होंने प्यार-मोहब्बत पर बात करते हुए कहा था कि, 'इश्क बहुत ही खूबसूरत है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप औरतों के साथ सिर्फ रातें गुजारते रहें। किसी खूबसूरत लड़की के बारे में सोचना या कोई कविता पढ़ना भी रोमांस है'। जहां प्यार का मतलब कई लोगों के लिए सिर्फ संबंध बना लेना होता है तो वहीं देव आनंद का मानना था कि इसका रुहानी होना ज्यादा जरूरी है।उन्होंने अपने जीवन का प्यार भी खुलकर स्वीकार किया था। जब देव आनंद फिल्मों में नाम कमाने लगे थे तब सुरैया इंडस्ट्री की बड़ी हीरोइन मानी जाती थीं। एक फिल्म के दौरान देव और सुरैया एक दूसरे के करीब आ गए थे। देव आनंद ने सुरैया को अपना पहला प्यार बताया था। वो मानते थे कि जो सुरैया के साथ उनका एहसास था वो कुछ और ही था। उन्होंने बताया था कि वो जीनत अमान को भी पसंद करते थे।
विज्ञापन
देव आनंद
3 of 5
सुरैया से अधूरी मोहब्बत के बाद अपनी ऑटोबायोग्राफी में देव आनंद ने लिखा था कि कैसे उन्हें जीनत अमान बहुत अच्छी लगने लगी थीं। उन्होंने लिखा था, ' मैं और जीनत कहीं ना कहीं एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़ गए थे। मैं उसे अपनी दिल की बात बता देना चाहता था'। अपने दिल की बात बताने के लिए उन्होंने ताज होटल चुना था जहां कभी दोनों साथ खाना खा चुके थे।
जीनत अमान और देव आनंद
4 of 5
विज्ञापन
हालांकि देव आनंद ने कभी जीनत को अपनी दिल की बात नहीं बताई क्योंकि उन्होंने जीनत को राज कपूर के साथ देख लिया था। जब उनकी किताब सामने आई तो जीनत ने कहा कि वो देव आनंद की इस बात से वाकिफ ही नहीं थीं। हालांकि देव आनंद का मानना था कि प्यार दिल का सबसे खूबसूरत एहसास है और अगर शब्दों में बयां ना भी हो पाए तो उसमें कोई हर्ज नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
देव आनंद
5 of 5
विज्ञापन
देव आनंद की आखिरी फिल्म 'चार्जशीट' उनके निधन से पहले रिलीज हुई थी। खबरों की मानें तो वो अपनी फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' को फिर से नए अंदाज में पेश करने के बारे में सोच रहे थे। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। लंदन में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और 88 की उम्र में वो हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;