मनोरंजन की बात हो रही हो तो बॉलीवुड की खबरों को लेकर अक्सर लोग काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन सितारों की जिंदगी में क्या चल रहा है और सेलिब्रिटीज क्या करते हैं? इन सारी चटपटी गॉसिप मैं भी फैंस को खूब दिलचस्पी होती है। वहीं सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया के माध्यम से खुद सी जुड़ी चीजों के साझा करते रहती हैं। आज भी किसी ने अपने ग्लैमरस लुक शेयर किया है, तो कोई अपनी जिंदगी के पुराने पल साझा कर रहा है। तो चलिए जानते हैं किस सेलिब्रिटी ने आज क्या अपडेट दिया है।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी शानदार एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं, साथ ही वह अपने लुक से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वह अक्सर स्टाइल गोल्स सेट करती नजर आती हैं। आज दीपिका पादुकोण ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। प्लंजिंग नेकलाइन सिल्क गाउन के साथ एक्ट्रेस ने डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस में से एक जेनिफर विंगेट अक्सर अपनी सिजलिंग तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में वह बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं। जेनिफर को ब्लू मोनोकनी में स्वीमिंग पूल में कातिलाना अंदाज में पोज करते देखा जा सकता है।
अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न' भी रिलीज के लिए तैयार है> ऐसे में अभिनेता अपने वेकेशन पर भी फिल्म का प्रमोशन करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। इस समय वह पेरिस में हैं, जहां उन्हें हाथों में फेस मास्क लिए पोज करते देखा जा सकता है।
अभिनेता रणवीर सिंह अपने शानदार अभिनय से तो फैंस का दिल जीत ही लेते हैं, इसके साथ ही वह अपने लुक और बिंदास अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। आज अभिनेता ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा- 'अपनी पत्नी के कमेंट का इंतजार कर रहा हूं'!