दुनिया भर से सराहना पा चुकी निर्माता और निर्देशक दीपा मेहता की फिल्म 'फनी ब्वॉय' को 93वें अकेडमी पुरस्कार के लिए नामांकन मिला है। फिल्म को यह नामांकन भारत की तरफ से नहीं, बल्कि कनाडा की तरफ से मिला है। और वह भी बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में। इस कैटेगरी का नाम पहले बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी हुआ करता था। यह फिल्म श्याम सेल्वादुराई के लिखे उपन्यास 'फनी बॉय' पर आधारित है जो वर्ष 1994 में प्रकाशित हुआ है।