इस शुक्रवार यानी 26 जुलाई को रिलीज हुई विजय देवरकोंडा की फिल्म 'डियर कॉमरेड' का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए वर्ल्ड वाइड 11 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है। बता दें ये कलेक्शन महज तेलुगू वर्जन से आया है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को डियर कॉमरेड (Dear Comrade) के सुबह वाले शो में 25 से 30 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई। वही शाम और रात के शोज पूरी तरह हाउसफुल थे। फिल्म के हॉउसफुल जाने की यह वजह ये है कि फिल्म को सभी ओर से सकरात्मक रिव्यू मिले हैं।
बता दें ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 7.49 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिस तरह फिल्म ने शुरुआत की है ऐसा लगता है फिल्म अर्जुन रेड्डी की तरह ही सुपरहिट साबित होगी और जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
फिल्म में विजय कॉलेज बॉय की भूमिका में हैं जो उसे पाने के लिए लड़ता है जो वो चाहता है। एक लड़का है, जो कॉलेज स्टूडेंट यूनियन लीडर है। एक लड़की है, जो स्टेट लेवल क्रिकेटर है। इन दोनों के बीच प्यार होता है। ‘अर्जुन रेड्डी’ की तरह ये लड़का भी गुस्से पर काबू नहीं रख पाता है। फिल्म में अर्जुन रेड्डी स्टार 'लिप-लॉक' करते हुए भी नजर आएंगे। इस फिल्म में विजय बॉबी का और रश्मिका मंदाना लिली का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।
भारत कम्मा के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है। भारत कम्मा इस फिल्म के निर्देशक हैं। बतौर डायरेक्टर ये भारत की पहली फिल्म है। तेलुगू फिल्म डियर कॉमरेड, मलयालम फिल्म सीआईए की ऑफिशियल रीमेक है। ये एक बहुत पॉवरफुल और गंभीर लव स्टोरी है। ये फिल्म एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है। 'धर्मा प्रोडक्शन' इस फिल्म का हिंदी रीमेक भी बनाने जा रहा है। करण जौहर ने इस फिल्म के रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं और वो इस फिल्म को हिंदी में बनाएंगे।