दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे
19 अक्टूबर 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का नाम सुपर-डूपर हिट फिल्मों में लिया जाता है। इस फिल्म ने सदाबहार से होते हुए हिंदी सिनेमा में कल्ट फिल्म का रुतबा पा लिया। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने किया था। काजोल और शाहरुख की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। बात करें अवॉर्ड की तो इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म समेत 10 फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।