यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी प्रतिष्ठित फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने अपनी रिलीज के 25 साल मंगलवार को पूरे कर लिए। यहां मुबंई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में ये फिल्म साल 1995 से लगी हुई है। एक गार्ड है जो हर सात दिन में हफ्तों की गिनती बदल देता है। अभी तो खैर कोरोना का संक्रमण है, लेकिन वैसे भी आसपास के लोगों की ज्यादा दिलचस्पी इस फिल्म में बची नहीं है।