कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कई बड़ी हस्तियां और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं। अब बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक कुणाल कोहली ने बताया है कि उनकी मौसी का भी कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया है। कुणाल कोहली की मौसी शिकागो में रहती थीं। मौसी के निधन की जानकारी फिल्मकार ने सोशल मीडिया पर दी थी।