साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। बीते सोमवार को एक अनजान शख्स ने फोन कॉल के जरिए अभिनेता के घर में बम होने की जानकारी दी। मौके पर पुलिस खोजी कुत्तों और बम निरोधी दस्ते के साथ पहुंची और अभिनेता के घर की तलाशी ली।