बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को गुरुवार के दिन राघव के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था, इससे पहले भी दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है, जिसके चलते उनकी डेटिंग की अफवाहें लगातार उड़ रही हैं। अफवाहों के अनुसार कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में है। हालांकि इसको लेकर दोनों ने कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। वहीं, अब इनके परिवार के मेल मिलाप को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं।
राघव और परिणीति के परिवारों में मुलाकात हुई शुरू
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को गुरुवार के दिन राघव के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था, इससे पहले भी दोनों को कई बार एक साथ देखा जा चुका है, जिसके चलते उनकी डेटिंग की अफवाहें लगातार उड़ रही हैं। अफवाहों के अनुसार कहा जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में है। हालांकि इसको लेकर दोनों ने कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है। वहीं, अब इनके परिवार के मेल मिलाप को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं।
संसद भी में भी ली गई राघव की चुटकी
गुरुवार को परिणीति से मिलने के बाद राघव दिल्ली वापस आ गए हैं, जिसके बाद मीडिया ने उन पर एक्ट्रेस को लेकर कई सवाल पूछ डाले हैं।मीडिया से बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे परिणीति संग शादी को लेकर सवाल पूछा था, जिस पर राघव ने जवाब दिया कि आप मुझसे राजनीति को लेकर सवाल करें, परिणीति को लेकर नहीं। यहां तक की संसद में भी उनकी चुटकी ली गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सांसद उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ उनके एक व्यावसायिक नोटिस के बारे में जानकारी लेते हैं और उसके बाद मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि आप पहले ही सोशल मीडिया में पर्याप्त जगह ले चुके हैं, यह आपके लिए चुप रहने का दिन हो सकता हैं। इस पर राघव मुस्कुरा देते हैं।
Jacqueline Fernandez: सोनू सूद के साथ जैकलीन ने शुरू की 'फतेह' की शूटिंग, साझा कीं तस्वीरें
इम्तियाज अली की फिल्म चमकिला में नजर आएंगी परिणीति
परिणीति जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म चमकिला में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे। अभिनेत्री ने हाल ही में शूटिंग पूरी की है और सेट से इसकी तस्वीरें साझा की हैं। पहली बार परिणीति इम्तियाज के साथ काम करने जा रही हैं ।
लाल साड़ी में हुस्न की बिजली गिराती दिखीं मोनालिसा