चारों दिशाओं में सराहना पा चुकी चैतन्य तम्हाणे की फिल्म 'द डिसाइपल (The Disciple)' की रिलीज पक्की हो गई है। फिल्म किसी सिनेमाघर तक तो नहीं पहुंच सकी है लेकिन इसे एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने जरूर गोद ले लिया है। इस फिल्म के निर्माता हैं विजय गोम्बर, जिनके लीड रोल वाली फिल्म ‘इज लव एनफ सर?’ इन दिनों डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में धूम मचा रही है।