200 करोड़ के ठगी मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जहां एक तरफ जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट ने राहत देते हुए विदेश यात्रा की अनुमति दे दी है, वहीं दूसरी तरफ सुकेश चंद्रशेखर ने बीते दिनों नोरा के खिलाफ चिट्ठियों के जरिए जमकर जहर उगला है। सुकेश ने नोरा पर आरोप लगाने के साथ ही निक्की तंबोली और चाहत दोनों के ही नामों का जिक्र किया था। सुकेश के मुताबिक यह दोनों अभिनेत्रियां उससे केवल पेशेवर कामों के लिए जुड़े हुए थे। हालांकि, चाहत खन्ना ने हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज कराए अपने बयान में सुकेश और अपने रिश्ते की इससे एकदम उलट तस्वीर बयां की है। इसके बाद एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ कई बड़े खुलासे किए हैं, जिन्हें सुन सब हैरान हैं।
हाल ही में चाहत खन्ना ने एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया है। इस साक्षात्कार में चाहत खन्ना ने सुकेश पर कई कई खुलासे किए हैं। चाहत खन्ना ने बाताय, 'साल 2018 में मुझे जज के रूप में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फोन आया था। मुंबई एयरपोर्ट पर मैं एंजेल खान नाम की एक महिला से मिली, जिसने कहा कि वह मेरे साथ कार्यक्रम में जाएगी। जब हम दिल्ली में उतरे तो हमने स्कूल जाने के लिए एक कार ली। लेकिन थोड़ी देर बाद हम अचानक रुक गए और उसने कहा कि हमें कार बदलनी होगी, क्योंकि इसे स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। हम फिर एक ग्रे इनोवा में चले गए और कुछ सेकंड के बाद मुझे एहसास हुआ कि हम तिहाड़ जेल के बाहर हैं। जब मैंने उससे इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि हमें जेल के रास्ते स्कूल में जाना है।'
चाहत के मुताबिक इसके बाद कमरे में उनसे एक आदमी मिला था, खुद को शेखर रेड्डी कहता था। वह बताती हैं, 'उसने एक फैंसी शर्ट पहन रखी थी, बहुत सारा परफ्यूम छिड़का हुआ था और सोने की चेन पहन रखी थी। उन्होंने खुद को एक लोकप्रिय साउथ टीवी चैनल के मालिक और जयललिता के भतीजे के रूप में पेश किया। उसने कहा वह मेरा टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' देखता है और मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने उससे कहा, 'तुम मुझे यहां क्यों बुलाया? मैंने अपने छह महीने के बच्चे को घर पर छोड़ दिया है और यह एक कार्यक्रम है यह सोचकर यहां आई हूं। वह घुटने के बल बैठ गया और कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है। मैंने उस पर चिल्लाते हुए कहा, मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं। लेकिन उसने कहा कि मेरे पति मेरे लिए सही आदमी नहीं हैं और वह मेरे बच्चों के पिता बनेंगे।'
Kunal Singh Exclusive: जिसे देखने महिलाएं न आएं, ऐसा सिनेमा कभी सफल नहीं होगा, भोजपुरी पर कुणाल की सीधी बात
इसके बाद चाहत खन्ना ने कहा कि, 'हम दोनों ने जेल में 20 से 25 मिनट बिताए थे, जिसके बाद हम सीधे एयरपोर्ट गए और रास्ते में मुझे एंजेल ने करीब दो लाख रुपये दिए और बताया कि सुकेश मुझे पसंद करता है। इस घटना के बाद सुकेश ने मुझे दो से तीन बार फोन किया। उसका कॉल अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आता था। इसके साथ वह बताता था कि वह किसी भी नंबर से कॉल कर सकता है। इसके साथ ही उसने दावा किया था कि इसमें मेरे पति भी शामिल थे। वह मुझसे तरह-तरह की बातें करता था। यह कॉल लगभग एक मिनट तक चलती थी और वह मेरे बच्चों के बारे में पूछते थे और पूछते थे कि क्या मुझे कुछ चाहिए। '
Sonu Sood: बेटी के लिए गाना गुनगुना रही थी मां, वीडियो देख सोनू सूद ने दे दिया इतना बड़ा ऑफर