मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकीं अभिनेत्री सेलिना जेटली का जन्म 24 नवंबर 1981 को हुआ था। इस साल सेलिना अपना 39वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। सेलिना की बॉलीवुड में एंट्री मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद हुई थी। हालांकि वो फिल्मों में कुछ खासा कमाल नहीं दिखा सकीं। सेलिना फिल्मों से ज्यादा अपने लुक की वजह से चर्चा में रही हैं। सेलिना के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...