{"_id":"6480122f66ca0ffac504263e","slug":"celebrity-astrologer-sundeep-kochar-predicted-madhuri-dixit-come-back-in-movies-dr-sriram-nene-to-india-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के सितारे वापस मातृभूमि तक लाए, नेने के लिए भी सही साबित हुई ये भविष्यवाणी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के सितारे वापस मातृभूमि तक लाए, नेने के लिए भी सही साबित हुई ये भविष्यवाणी
फिल्म जगत के सितारों के बीच लंबा समय गुजारने वाले सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर संदीप कोचर के पास ज्योतिष से जुड़ी ऐसी तमाम कहानियां हैं जिन्हें सुनने के बाद न सिर्फ अचरज होता है बल्कि ज्योतिष विद्या में उनके विश्वास पर भी यकीन होने लगता है। संदीप कोचर का रहन सहन ज्योतिषियों की आम छवि से बिल्कुल विपरीत है। अंधेरी पश्चिम में आलीशान इमारत अडानी वेस्टर्न हाइट्स की 25वीं मंजिल पर रहने वाले संदीप कोचर विदेश में भारतीय ज्योतिष शास्त्र के राजदूत माने जाते हैं और अब तक अनगिनत सम्मान पा चुके हैं। इस बार संदीप मिले तो बातों बातों में किस्सा शुरू हो गया अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का।
2 of 5
संदीप कोचर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
संदीप बताते हैं, ‘ये उन दिनों की बात है जब माधुरी दीक्षित शादी करके अमेरिका जा चुकी थीं। दो बच्चों की मां बन चुकी थीं और हिंदी सिनेमा में किसी को भी दूर दूर तक इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वापस बड़े परदे पर लौटेंगी। माधुरी की कुंडली का मैंने बहुत गहराई से अध्ययन किया है। ऐसे ही एक दिन उनके सेक्रेटरी राकेश नाथ रिक्कू से बात हो रही थी तो बात सितारों की ग्रहचाल की निकली। मैंने उनसे कहा कि अगर उन्हें ज्योतिष पर वाकई यकीन है तो उन्हें इस बात का भी यकीन करना होगा कि माधुरी जल्द ही सिनेमा में वापसी करेंगी।’
संदीप और रिक्कू की ये बातचीत कई चरणों में हुई और रिक्कू ने ये बात माधुरी को बताई भी। लेकिन. तब माधुरी ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। संदीप बताते हैं, ‘इसके बाद मुझे डॉ. श्रीराम नेने की भी कुंडली देखने को मिली और मैंने माधुरी की कुंडली का उनसे मिलान करने के बाद पाया कि दोनों का वैवाहिक जीवन बहुत सफल रहने वाला है। दोनों का एक दूसरे के प्रति समर्पण भी बहुत सामंजस्यपूर्ण रहने वाला है, लेकिन..!’ संदीप कोचर के इस ‘लेकिन’ ने न सिर्फ रिक्कू को चौंकाया बल्कि माधुरी और श्रीराम दोनों के घर वाले भी ज्योतिष के इस आकलन पर यकीन करने को तैयार ही नहीं हुए।
4 of 5
संदीप कोचर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
दरअसल, ये पूरा वाकया तब का है जब माधुरी को अपने दूसरे बेटे की मां बने ज्यादा दिन नहीं हुए थे। रिक्कू ने पूरी बातचीत हवा में उड़ा दी और न माधुरी के घरवालों को और न ही श्रीराम नेने के घरवालों को इस बात पर यकीन हुआ कि माधुरी फिल्मों में वापसी करेंगी। और दोनों के घरवालों का माधुरी की फिल्मों में वापसी से ज्यादा ध्यान अटका संदीप कोचर के उस ‘..लेकिन’ पर। संदीप बताते हैं, ‘ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन मैंने किसी तरह की भविष्यवाणियां या लोगों की किस्मत बदलने के लिए नहीं किया है। मेरा अध्ययन लोगों को मानसिक रूप से इस बात के लिए तैयार करने पर हैं कि उनके सितारे उन्हें आने वाले समय में किस दिशा में ले जा रहे हैं।’
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
माधुरी दीक्षित
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की ग्रहचाल के अध्ययन के बाद संदीप कोचर ने जब बताया, ‘दोनों का एक दूसरे के प्रति समर्पण भी बहुत सामंजस्यपूर्ण रहने वाला है, लेकिन..!’ तो ये लेकिन था, श्रीराम नेने की वतन वापसी का। अमेरिका में पूरी तरह बस चुके एक भारतीय चिकित्सक का, जिसके पास वहां का ग्रीनकार्ड हो, परिवार समेत वापस भारत लौटने के बारे में सोचना ही दोनों परिवारों के लिए कल्पनातीत था। लेकिन, संदीप कोचर ने अपने ज्योतिषीय अध्ययन से जो बातें कहीं, वे दोनों सच साबित हुईं। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद माधुरी ने फिल्म ‘आजा नचले’ से बड़े परदे पर वापसी की। और, इसके चार साल बाद डॉ. श्रीराम नेने भी अपना बोरिया बिस्तर समेटकर वापस वतन लौट आए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।