घरों में सीमित आम नागरिकों तक सोशल मीडिया से ढेरों अपुष्ट और गलत सूचनाएं पहुंच रही हैं। मुश्किलें तब और बढ़ जाती हैं जब फिल्म कलाकार और सेलिब्रिटीज भी ऐसी ही कोई सूचना साझा करते हैं। हजारों-लाखों आम नागरिक उसे आधिकारिक और सत्य मान लेते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और मोहनलाल जैसे कलाकारों ने कई गलत सूचनाएं व खबरें साझा की थीं। ऑल्टन्यूज के प्रतीक सिन्हा ने बताया कि लोग सेलिब्रिटीज को पूजते हैं, जब यही बड़े नाम वाले गलत सूचनाएं साझा करते हैं तो यह बेहद घातक हो जाता है। खासतौर से मौजूदा समय में, जहां गलत सूचनाओं की वजह से लोगों की जान तक जा रही है।