अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें अजय बतौर लीड एक्टर कमान संभालने के साथ ही इसके निर्देशक भी हैं। मूवी में एक बार फिर अजय के साथ तब्बू नजर आने वाली हैं। इस ऑन-स्क्रीन हिट जोड़ी को कुछ ही समय पहले फिल्म 'दृश्यम 2' में धमाल मचाते देखा गया था। वहीं, अब 'भोला' सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की प्रक्रिया से भी गुजर चुकी है। आइए जानते हैं कि फिल्म को कौन सा सर्टिफिकेट मिला है।
'भोला' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से 'यूए' सर्टिफिकेट मिला है, जबकि इसका रनटाइम 2 घंटे 24 मिनट का है। गौरतलब हो कि यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। मेकर्स ने इसे 3डी में रिलीज करने का ऐलान किया है।
जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि 'भोला', साल 2019 में आई साउथ फिल्म 'कैथी' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। 'भोला' में छह मिनट का एक हाई-ऑक्टेन बाइक-ट्रक चेस सीक्वेंस है, जिसे खुद अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कर फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
अजय देवगन-तब्बू स्टारर 'भोला' के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग जारी है। इसकी टिकट तेजी से बिक रही है, जिसे देख ट्रेड एनालिसिस्ट इस बात का कयास लगा रहे हैं कि यह फिल्म अजय की ही पिछली सुपरहिट मूवी 'दृश्यम 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। 'भोला' में अजय का अलग ही अंदाज होने वाला है, जिसकी झलकियां देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'भोला' फिल्म में तब्बू और अजय देवगन के अलावा अमला पॉल, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह संयुक्त रूप से अजय देवगन एफफिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज फिल्म्स और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।