विज्ञापन

Shivam Gupta Casting: मनोज बाजपेयी की तारीफ ने मेरा सीना किया 56 इंची, आज भी रहता है पापा के थप्पड़ का डर

पंकज शुक्ल
Updated Tue, 06 Jun 2023 12:28 PM IST
Casting Director Shivam Gupta Interview with Pankaj Shukla Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Asur 2 Struggle story
1 of 5
बरसों तक आगरा और आसपास के क्षेत्रों के डॉक्टरों के यहां दवाओं के प्रचार के लिए जाते रहे सत्यदेव गुप्ता इस बार मुंबई आए तो उनके मन में यही आशंका रही कि उनका घर से भागा बेटा यहां रहता भी होगा तो कैसे? साथ में पत्नी नीता रानी गुप्ता भी थीं जो सत्यदेव और उनके बेटे शिवम के बीच की कड़ी दशकों से बनी हुई हैं। ये बताते हुए शिवम गुप्ता का चेहरा चमक उठता है कि पापा दो दिन के लिए मुंबई आए थे और 20 दिन रुके। यही शिवम का अब तक का सबसे बड़ा सम्मान है। शिवम गुप्ता यानी मुंबई मनोरंजन जगत में तेजी से उभरती कास्टिंग कंपनी शिवम गुप्ता कास्टिंग के कर्ताधर्ता और इस साल की बेहद लोकप्रिय फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ के कास्टिंग डायरेक्टर। जियो सिनेमा पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘असुर 2’ की कास्टिंग भी शिवम ने ही की है।
Casting Director Shivam Gupta Interview with Pankaj Shukla Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Asur 2 Struggle story
2 of 5
विज्ञापन
साईं बाबा का पहला आशीर्वाद
पैसे कमाने के लिए हर छोटा बड़ा काम करते रहे शिवम को कास्टिंग का काम भी संयोग से ही मिला जब उन्हें एक यूनिट में ऑडिशन के समय कैमरे पकड़ने का काम मिला। शिवम बताते हैं, ‘सिर्फ कैमरा पकड़ने के मुझे दो हजार रुपये मिले तो मुझे इस काम में रुचि होने लगी। ‘साईं बाबा की 51 कहानियां’ मेरा पहला सीरियल था जिसमें मुझे कास्टिंग का काम मिला। फिर मुंबई आया। कुछ अच्छे लोगों से मिला। कुछ ऐसे लोगों के साथ भी जुड़ा जिनके साथ मेरी ट्यूनिंग नहीं जमी। आत्मसम्मान के चलते मैंने काम छोड़े भी लेकिन माता पिता के आशीर्वाद से अब मेरी गाड़ी सही पटरी पर है और अच्छी रफ्तार में चल रही है।’
 

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मिलिए ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के खलनायक से, लखनऊ के सूर्य का मुंबई तक फैला उजाला

विज्ञापन
Casting Director Shivam Gupta Interview with Pankaj Shukla Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Asur 2 Struggle story
3 of 5
पिता की मार के डर से घर से भागे
लेकिन, शिवम जिस रास्ते पर अब चल रहे हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं है। कोई 14 साल पहले वह घर से भाग निकले थे। और, भागे थे अपने पिता की मार के डांट के डर से। आगरा स्टेशन पर मुंबई आने वाली ट्रेन पर चढ़ने से पहले उन्होंने उनके लिए एक लंबी चिट्ठी भी छोड़ी। घर वाले और रिश्तेदार उनकी तलाश में निकले। बहन निमिषा दिल्ली से उन्हें तलाशते तलाशते आगरा पहुंची। दोनों मिले और शिवम माता-पिता की बजाय बहन के साथ दिल्ली में रहने की बात मान गए। शिवम बताते हैं, ‘ये मेरी जिंदगी का पहला टर्निंग रहा। दीदी के साथ मैं दिल्ली आया और उन्होंने मुझे बानी शरद जोशी के थियेटर ग्रुप से जोड़ दिया। तमाम रिहर्सल के बाद मैंने जब अपना पहला नाटक इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया और नाटक के अंत जिस तरह से लोगों ने तालियां बजाकर हमारा उत्साह बढ़ाया, उसने मुझे अभिनय के प्रति आकर्षित किया।’
 

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मिलिए ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के खलनायक से, लखनऊ के सूर्य का मुंबई तक फैला उजाला

Casting Director Shivam Gupta Interview with Pankaj Shukla Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Asur 2 Struggle story
4 of 5
विज्ञापन
साईं बाबा का पहला आशीर्वाद
पैसे कमाने के लिए हर छोटा बड़ा काम करते रहे शिवम को कास्टिंग का काम भी संयोग से ही मिला जब उन्हें एक यूनिट में ऑडिशन के समय कैमरे पकड़ने का काम मिला। शिवम बताते हैं, ‘सिर्फ कैमरा पकड़ने के मुझे दो हजार रुपये मिले तो मुझे इस काम में रुचि होने लगी। ‘साईं बाबा की 51 कहानियां’ मेरा पहला सीरियल था जिसमें मुझे कास्टिंग का काम मिला। फिर मुंबई आया। कुछ अच्छे लोगों से मिला। कुछ ऐसे लोगों के साथ भी जुड़ा जिनके साथ मेरी ट्यूनिंग नहीं जमी। आत्मसम्मान के चलते मैंने काम छोड़े भी लेकिन माता पिता के आशीर्वाद से अब मेरी गाड़ी सही पटरी पर है और अच्छी रफ्तार में चल रही है।’
 

Bandaa: सिनेमाघरों के साथ ही 'बंदा' का अब साउथ में भी होगा धमाका, तमिल और तेलुगू में इस दिन होगी रिलीज

विज्ञापन
विज्ञापन
Casting Director Shivam Gupta Interview with Pankaj Shukla Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai Asur 2 Struggle story
5 of 5
विज्ञापन
नू की कास्टिंग सबसे मुश्किल काम रहा
अब तक कुल मिलाकर करीब 300 फिल्मों, वेब सीरीज और विज्ञापन फिल्मों के लिए कास्टिंग कर चुके शिवम गुप्ता फिल्म ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है’ की कास्टिंग को अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण कास्टिंग मानते हैं। वह बताते हैं, ‘सुब्रमण्यम स्वामी से प्रेरित किरदार के लिए हमें बेंगलुरु तक जाना पड़ा। आसाराम से प्रेरित किरदार के लिए सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ की कास्टिंग मैंने फिल्म की टीम को सिर्फ उनकी आंखें दिखाकर की। लेकिन, सबसे चैलेंजिंग काम था उस बच्ची नू के किरदार के लिए कास्टिंग जिसकी रिपोर्ट पर आसाराम को जेल हुई। अद्रिजा को मैं एक विज्ञापन फिल्म में पहले कास्ट कर चुका था। लेकिन, इस रोल के लिए उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने में और उनके परिवार को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।’ 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें