पैन इंडियन स्टार आर माधवन, अनुष्का शेट्टी और उभरती अदाकारा शालिनी पांडे की नई फिल्म ‘निशब्दम’ का ट्रेलर रिलीज होने के अगले ही दिन यशराज फिल्म्स ने जो फैसला किया है, उससे एक साथ दो निशाने लगे हैं। यशराज फिल्म्स ने फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की हीरोइन शरवरी वाघ को अपनी एक नई फिल्म के लिए साइन कर लिया है। इसके साथ ही शरवरी की यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील भी फाइनल होने की खबर है।