फिल्म 'धड़क' की शूटिंग व प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को एक-साथ कई बार मस्ती करते देखा गया। हालांकि, फिल्म के रिलीज होने के बाद भी इन्हें मूवी डेट या डिनर डेट पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच की नजदीकिया बढ़ रही हैं। जी हां, दोनों के बीच बढ़िया केमिस्ट्री सिर्फ ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन देखी गई है। जब 'धड़क' की सक्सेस पार्टी रखी गई तो दोनों स्टार्स ने कुछ इस अंदाज में फोटो क्लिक करवाई थीं जो चर्चा का विषय भी रही थीं।
जाह्नवी और ईशान देर तक एक दूसरे की आंखों में झांकते हुए दिखे थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये इंडस्ट्री के न्यू लव बर्ड्स हैं। खबरें आ रही है कि दोनों प्यार में न सिर्फ डूबे हुए हैं बल्कि इन दोनों के रिश्ते को जाह्नवी के पापा बोनी कपूर से भी रजामंदी मिल चुकी है। कपूर परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि जाह्नवी और ईशान ऑन स्क्रीन ही नहीं, ऑफ स्क्रीन भी बेहद प्यारे लगते हैं। इनकी इस बात से दोनों को ग्रीन सिग्नल मिल भी चुका है।
बता दें कि जाह्नवी और ईशान दोनों एक-दूसरे के परिवार के काफी क्लोज हैं। हाल में शाहिद कपूर के घर हुई बेबी शावर पार्टी में ईशान के साथ जान्हवी भी देखी गई थीं। ऐसे में लगता है कि ये फिल्म इंडस्ट्री में एक नए रिश्ते की सुगबुगाहट है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो 'धड़क' के बाद करण जौहर ने फिल्म 'तख्त' का एलान कर दिया। इस फिल्म की कास्ट में जाह्नवी कपूर को भी लिया गया है। जाह्नवी के हाथ में दूसरी फिल्म है। अब खबर है कि जाह्नवी को तीसरी फिल्म भी मिल गई है। करण जौहर लंबे समय से 'दोस्ताना' का सीक्वल बनाने के लिए प्लान कर रहे हैं। अब फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। साथ ही करण जौहर ने फिल्म की कास्ट को भी फाइनल कर लिया है।
करण ने इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट किया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर अब तीसरे लीड रोल की तलाश में हैं। पहली फिल्म की तरह 'दोस्ताना' के सीक्वल को भी तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे।