मशहूर कार्टूनिस्ट केसी शिव शंकर का चेन्नई में निधन हो गया। वह 97 साल के थे। उन्हें चंदा मामा के नाम से भी जाना जाता है। विक्रम बेताल की कहानियों को चंदामामा मैगजीन में चित्रित करने के बाद उन्हें देशभर में एक अलग पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने कई कार्टून्स को चित्रित किया था।
मशहूर कार्टूनिस्ट केसी शिव शंकर का निधन, 'विक्रम बेताल' को चित्रित कर हुए थे मशहूर
मशहूर कार्टूनिस्ट केसी शिव शंकर का निधन, 'विक्रम बेताल' को चित्रित कर हुए थे मशहूर