साल की पहले तिमाही के अंत में रिलीज होने जा रही अजय देवगन की फिल्म 'भोला' पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन में अजय देवगन ने कोई कमी कसर नहीं छोड़ी है। अजय देवगन के निर्देशन में बनी 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है। इस फिल्म में तब्बू एक दमदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। इस फिल्म से पहले अजय देवगन और तब्बू ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। आइए जानते हैं, अजय देवगन और तब्बू एक साथ कौन-कौन सी फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनका बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट क्या रही है...
विजयपथ (1994)
पहली बार अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी फारूक सिद्दीकी के निर्देशन में बनी फिल्म 'विजयपथ' में नजर आई थी। हालांकि इस फिल्म में पहले तब्बू की जगह दिव्या भारती काम करने वाली थीं, लेकिन उनकी मौत के बाद फिल्म में तब्बू को लिया गया था। 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए तब्बू को फिल्मफेयर न्यू फेस का अवॉर्ड मिला था। लगभग तीन करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6. 45 करोड़ रूपये रहा।
हकीकत (1995)
कुक्कू कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म 'हकीकत' 29 दिसंबर 1995 को रिलीज हुई थी। कुक्कू कोहली ने ही अजय देवगन की पहली फिल्म 'फूल और कांटे' का निर्देशन किया था। अपनी पहली ही फिल्म की सफलता के बाद अजय देवगन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह धीरे-धीरे सफलता के शिखर तक पहुंचते गए। बात करें 'हकीकत' की तो, इस फिल्म में अजय देवगन ने शिव और अजय का किरदार निभाया था, तो वही तब्बू इस फिल्म में एक विधवा औरत सुधा के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक कैमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। चार करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6. 25 करोड़ रूपये रहा है।
तक्षक ( 1999)
गोविंद निहलानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'तक्षक' में अजय देवगन ने ईशान कुमार सिंह और तब्बू ने सुमन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में दोस्ती और प्यार के बीच टकराव को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया था, लेकिन यह फिल्म व्यावसायिक रूप से उतनी सफल नहीं रही। 3 दिसम्बर 1999 को प्रदर्शित यह फिल्म 6. 5 करोड़ रूपये के बजट में बनी थी और इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3. 65 करोड़ रूपये रहा है।
दृश्यम( 2015)
अजय देवगन और तब्बू 'दृश्यम' में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए। यह फिल्म अजय देवगन और तब्बू के करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म साबित हुई थी। सस्पेंस थ्रिलर पर आधरित यह फिल्म मोहनलाल की मलयालम फिल्म' दृश्यम' की आधिकारिक रीमेक थी। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू काफी लंबे समय के बाद स्क्रीन शेयर करते दिखे थे। 31 जुलाई 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। 38 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 67. 13 करोड़ रूपये रहा है।