बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ काफी ग्लैमरस होती है। लाइमलाइट में रहने वाले इन सितारों के फैंस अपने फेवरेट स्टार के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। अक्सर इन सितारों को पार्टियों में स्पॉट किया जाता है। पार्टी के रंगीन माहौल में ये स्टार्स अक्सर नशे में धुत पाए जाते है, जिन्हें कई बार कैमरे में स्पॉट किया जाता है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जो शराब,सिगरेट जैसी बुरी लत से कोसों दूर रहते हैं। आज हम आपको ऐसी ही सितारों के बारे में बताएंगे।
अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में पहला नाम आता है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का। बिग बी भले ही फिल्मों में शराबी का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह शराब-सिगरेट जैसी नशे की चीजों को हाथ तक नहीं लगाते हैं।
अभिषेक बच्चन
अपने पिता अमिताभ की तरह ही अभिषेक बच्चन भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं। एक्टर शराब जैसी नशीली पदार्थो से कोसों दूर रहते हैं। उनका मानना है कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नशे से दूर रहना चाहिए। इतना ही नहीं वह किसी भी तरह के नशे से जुड़े विज्ञापन भी नहीं करते हैं।
जॉन अब्राहम
इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखते हैं। एक्टर रोजाना घंटों जिम में वर्कआउट करते हैं, ताकि अपनी फिटनेस बनाए रख सकें। फिटनेस फ्रीक होने के नाते जॉन नशे से दूरी बनाकर रखते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को आएदिन पार्टियों में स्पॉट किया जाता है, लेकिन वह सिगरेट और शराब से दूरी बनाकर रखते हैं। पंजाबी परिवार से होने के बाद भी एक्टर शराब को हाथ तक नहीं लगाते हैं।