लंदन के वर्ल्ड फेमस मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में न सिर्फ बॉलीवुड सितारों के वैक्स स्टैच्यू लगे हैं, बल्कि स्पोर्ट्स और म्यूजिक सहित कई क्षेत्रों से जुड़े सितारों के स्टैच्यू भी आपको मिल जाएंगे। इस म्यूजियम में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन समेत कई बॉलीवुड सितारों के स्टैच्यू हैं, जो हूबहू उनकी तरह दिखते हैं। लेकिन सोचिए अगर कभी आप मैडम तुसाद जाएं और वहां जाकर अपने पसंदीदा सितारे के स्टैच्यू को देख खुशी से पहले हैरानी हो तो क्या होगा? अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? वो इसलिए क्योंकि कुछ सितारों के स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद में न होकर दूसरे देशों के म्यूजियम में लगे हैं, जिनमें से कुछ इतने अजीब हैं कि इन्हें देखकर एक बार को तो आपकी हंसी ही छूट जाएगी। और आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के वैक्स स्टैच्यू के बारे में बता रहे हैं, जो उनके लुक से मेल नहीं खाते।