लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Bollywood: बॉलीवुड में इन सितारों ने जमाया अभिनय का सिक्का, लेकिन सोशल मीडिया से हैं दूर, जानें क्या है वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Thu, 02 Feb 2023 10:55 AM IST
बॉलीवुड सितारे
1 of 5
आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। फैंस को भी उनके पसंदीदा सितारों की जानकारी इंटरनेट पर मिलती रहती है। सेलेब्स हर दिन खुद से जुड़ी जानकारियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा करते हैं और उनके फैंस उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखते हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सेलेब्स के बीच एक खास रिश्ता बना रहता है, लेकिन आज के दौर में भी कुछ ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं, जो सोशल मीडिया की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। चलिए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
रणबीर कपूर
2 of 5
विज्ञापन
रणबीर कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का आता है। रणबीर कपूर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं, लेकिन रणबीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने इसकी वजह का खुलासा खुद किया था। रणबीर ने कहा था कि उन्हें अपने फैंस से कनेक्ट होने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं है। उनकी फिल्में ही काफी हैं, फैन से जुड़ने के लिए, इसलिए उन्हें नहीं लगता है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल उन्हें करना चाहिए।

South Actress: फिल्मों में कदम रखने से पहले यह काम करती थीं ये साउथ एक्ट्रेस, फिर ऐसे जमाया अभिनय का सिक्का
विज्ञापन
रानी मुखर्जी
3 of 5
रानी मुखर्जी
इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का है। रानी मुखर्जी अपने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। बॉलीवुड में कमबैक के बाद भी रानी मुखर्जी का दमदार अंदाज दर्शकों को देखने को मिला है। रानी मुखर्जी सोशल मीडिया पर नहीं हैं।  दरअसल, रानी मुखर्जी ने इंटरव्यू में कहा था कि उनके मोबाइल फोन में सोशल मीडिया से जुड़ा कोई प्लेटफार्म नहीं है। वह फोन से दूर रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी ज्यादा अच्छे से इंजॉय करती हैं। उन्हें यह भी लगता है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नहीं बनी हैं।

Pathaan: बंपर कमाई के बीच विरोध का शिकार हुआ 'पठान', मुंबई में हिंदू संगठनों ने तोड़े फिल्म के डिजिटल पोस्टर
सैफ अली खान
4 of 5
विज्ञापन
सैफ अली खान
इस लिस्ट में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। सैफ अली खान भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। इस बारे में खुलासा करते हुए सैफ अली खान ने कहा था कि उन्होंने कई सेलेब्स के प्रोफाइल देखे हैं, लेकिन उन्हें कुछ भी खास देखने को नहीं मिला। सोशल मीडिया से नकारात्मकता फैलती है।

Pathaan Box Office Day 5: 300 करोड़ पूरे होते ही सोमवार को मीडिया से मिलेंगे शाहरुख, रविवार को भी बवाल कमाई
विज्ञापन
विज्ञापन
आमिर खान
5 of 5
विज्ञापन
आमिर खान
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आमिर खान पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे, लेकिन उन्होंने अपने जन्मदिन के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ने का फैसला लिया था। हालांकि, आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस का अकाउंट सोशल मीडिया पर है, जहां फिल्मों से जुड़ी जानकारियां साझा होती हैं और उसी के जरिए ही फैंस को आमिर खान के बारे में जानकारी मिलती है।

KRK: केआरके ने फिल्म मेकर्स को दी हिदायत, बोले- पठान ने बॉलीवुड को रफ्तार दी है इसे बनाए रखें
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;